
Yaadon Ka Itihaskaar
यूं तो यादों का कोई एक इतिहास नहीं होता है। लेकिन इतिहास में हमारी इतनी यादें दफ़्न होती हैं कि उन्हें हम वर्तमान और फिर भविष्य में भी परस्पर ढ़ोते रहते हैं। कुछ यादें फूल ही तरह होती हैं जिनके ढ़ोने के बोझ का बिल्कुल भी अहसास नहीं होता। जिनका कोई कष्टदायक परिणाम नहीं होता। उन सभी यादों को हम इतिहास में जाकर बार बार याद करते हैं और प्रफुल्लित होते रहते हैं। हम हर्षित हो उठते हैं उन यादों के स्पर्श से...
यूं तो यादों का कोई एक इतिहास नहीं होता है। लेकिन इतिहास में हमारी इतनी यादें दफ़्न होती हैं कि उन्हें हम वर्तमान और फिर भविष्य में भी परस्पर ढ़ोते रहते हैं। कुछ यादें फूल ही तरह होती हैं जिनके ढ़ोने के बोझ का बिल्कुल भी अहसास नहीं होता। जिनका कोई कष्टदायक परिणाम नहीं होता। उन सभी यादों को हम इतिहास में जाकर बार बार याद करते हैं और प्रफुल्लित होते रहते हैं। हम हर्षित हो उठते हैं उन यादों के स्पर्श से...
