
Sadaa-e-Asad
जीवन के अनेकों पहलुओं को संजोये रखने की एक छोटी सी कोशिश। ''सदा-ए-असद'' किस्सा बयां करती है हमारी पहचान और हमारे समाज के बदलते चरित्र का। दिलों का दिलों से रूठना और कई पड़ावों पर जीवन में उथल-पुथल को एक छोटी सी किताब में नात, नज़्म और ग़ज़लों के माध्यम से लोगों तक पहुंचने की एक छोटी सी कोशिश की गयी है। एक-एक कविता को समय के एक-एक लिफाफे की तरह पेश किया गया है। उम्मीद है सुख़न की चाहत रखने वाले मेरे दोस...
जीवन के अनेकों पहलुओं को संजोये रखने की एक छोटी सी कोशिश। ''सदा-ए-असद'' किस्सा बयां करती है हमारी पहचान और हमारे समाज के बदलते चरित्र का। दिलों का दिलों से रूठना और कई पड़ावों पर जीवन में उथल-पुथल को एक छोटी सी किताब में नात, नज़्म और ग़ज़लों के माध्यम से लोगों तक पहुंचने की एक छोटी सी कोशिश की गयी है। एक-एक कविता को समय के एक-एक लिफाफे की तरह पेश किया गया है। उम्मीद है सुख़न की चाहत रखने वाले मेरे दोस...
